Friday, 10 July 2020

अपने बच्चों की शादियां जल्दी करो क्योंकि जब इंसान को भूख लगती है और उसे हलाल रिज़्क़ नहीं मिलता तो हराम खाना शुरू कर देता है

निकाह का कानून अल्लाह का बनाया हुआ एक पाक रिश्ता है जो दो जिस्म को एक जान कर देता है। और शादी किसी भी नौजवान मर्द औरत के लिए एक ज़रूरत भी है। बाप दहेज़ जमा करते करते बूढ़ा हो जाता है और बेटी तीस पैंतीस साल घर मे बैठी रह जाती है, बेटा घर बनाते बनाते चालीस साल का हो जाता है और फ़ालतू रीत रिवाज ने सुन्नत को मुश्किल और ज़िना को आसान बना दिया है। जिसका नतीजा यह है कि आज की युवा पीढ़ी (नौजवान नस्ल) ज़िना का दलदल में फंसती चली जा रही है।
अल्लाह के वास्ते वालिदैन इस बात को समझें और अपने बच्चों का निकाह जल्द और सादगी से करें।

अल्लाहुम्मा इहदिनस सिरातल मुस्तक़ीम

अबु अदीम फ़लाही


No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Success Story

  One more marriage is added in our success story